दुकान में रखे कुल जुमला कीमती 35,21,100 रूपये का समान चोर ले गए थे। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना कवर्धा 940/22 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीर प्रवृत्ति के आधार पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने घटनास्थल में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की फुटेज प्राप्त किये जाने तथा अज्ञात आरोपियों एवं मशरूका की पतासाजी के लिए .के. वासनिक उप पुलिस अधीक्षक कवर्धा अनुविभाग के नेतृत्व में थाना कवर्धा एवं तकनीकी टीम से विशेष टीम गठित किया जाकर तत्काल रवाना किया गया। गठित टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन एवं दिशा-निर्देश के आधार पर घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीव्ही की फुटेज प्राप्त कर प्राप्त संदिग्ध ट्रकों के हुलिया अनुसार नेशनल हाईवे एन एच 13 ए में मौजूद टोल प्लाजा से प्राप्त जानकारी एवं ट्रक के रजिस्ट्रशन नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों की संभवतः दीगर उत्तराखंड के होने की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड राज्य के आवागमन की रास्ते की जानकारी प्राप्त कर टीम को उक्त रास्ते पर रवाना किया गया।
टीम द्वारा रास्ते मंे मिलने वाले समस्त टोल प्लाजा एवं आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्ध ट्रक सिंगपुर, जिला सतना मध्यप्रदेश राज्य की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के संबंध में टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने दीगर राज्य मध्यप्रदेश के पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर रवाना किये गये टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने आग्रह करने पर दीगर राज्य के पुलिस टीम द्वारा कबीरधाम पुलिस की उचित सहयोग प्रदान कर थाना सिंगपुर द्वारा कबीरधाम पुलिस के साथ नाकाबंदी कार्यवाही कर दो संदिग्ध ट्रको को रूकवाने का प्रयास किया गया जो ट्रक चालक द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर ट्रक को खेत की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया गया तथा रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गये।
जिसे टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर 02 आरोपियों को खेत-खलिहाने से पकड़ा गया तथा अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गये। जिसकी पतासाजी में टीम रवाना है।