कवर्धा:- आज कबीरधाम जिले के कवर्धा शहर के चार अलग स्थानों पर NSUI युवा कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया।
विगत कुछ दिनों पूर्व भाजयुमो द्वारा पुतला दहन के दौरान पुलिस कर्मचारी से बदतमीजी एवं गाली गलौज की गई जिस पर एफआई आर दर्ज किया गया हुआ है लेकिन अभी तक अपराधी भाजयुमो कार्यकर्ता गिरफ्त से बाहर है जिसकी तत्काल गिरफ्तारी व कार्यवाही को लेकर कवर्धा के एकता चौक में भाजयुमो का पुतला फूंका गया एवं वहां से रैली निकालकर व्यापारियों का व्यापार जबरन प्रभावित करने वाले,अपने स्वार्थ की राजनीति के लिए व्यापारियों का दुकान बंद कराने वाले उपद्रवियों का शहर के आजाद चौक में पुतला दहन कर शहर के गुरुनानक चौक में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वालों को शरण देने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला जलाकर सिंग्नल चौक में महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला फूंका गया। NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने बताया कि भाजपा के पास मुद्दों की कमी हो गई है जो हर विवाद को संप्रदायिकता का रूप देकर कवर्धा में दंगा व आपसी भाईचारा भड़काने का कार्य कर रहे है जिससे सभी वर्ग के लोगों जैसे व्यापारियों की रोजी रोटी पर लात मारकर अपनी राजनीति की रोटी सेंकी जा रही है जो कि बेहद गलत है कांग्रेस सरकार के आने से पूरे छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग चाहे वह किसान हो या मजदूर व्यापारी सभी खुश हैं व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर जी सभी वर्गों का सम्मान करते हुए कवर्धा को विकाश की नई दिशा पर ले जा रहे है जो भाजपा के नेताओं को हजम नही हो पा रही है इसलिए बार बार संप्रदायिक माहौल बनाकर लोगों के मन में भ्रम पैदा करने का काम व आमजन को परेशान करने का कार्य कर रहे है व इनके कार्यकर्ता पुलिश वालो से गालीगलौज कर उनका कॉलर पकड़ रहे है जो कि पूर्णतः आपराधिक है व इससे जनता में भय का माहौल बन रहा है।युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले ने बताया की जिस तरह जिले मे धार्मिक उन्मात फैलाने व जिले के आपसी भाई चारे को बिगाड़ने वाले ब्यक्तिओ को पूर्व मुख्य मंत्री डाक्टर रमन सिंह जी द्वारा शरण दिया जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध युवा कांग्रेस द्वारा किया जाता है।साथ हि पूरे देश मे जिस तरह महगाई आसमान छु रही है आम जन को जीवन जिना कठिन हो गया है मोदी जी अच्छे दिन का लाली पॉप देकर जिस तरह जनता को ठगा है आने वाले चुनाव मे इसका जवाब जानता देगी।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रानू दुबे जी,उपाध्यक्ष रचना कौशले,मीडिया प्रभारी मुश्कान देशलहरे ने मार्गदर्शन देकर कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष तेजस्वी चन्द्रवंशी,जिला उपाध्यक्ष मिनाली शर्मा,पंडरिया विधानसभा उपाध्यक्ष अजय बंजारे,महासचिव दशरू निषाद,धनंजय कुर्रे,कवर्धा विधानसभा महासचिव सूरज वर्मा,मोनिका जांगड़े,NSUI वाईस चेयरमैन प्रकाश योगी,सोनू कौशिक,NSUI जिला उपाध्यक्ष निशा रात्रे, यशवंत कुर्रे,जावेद खान,जिला महासचिव सबनूर सिद्दीकी, अमन वर्मा,पिंकी बंजारे,प्रवीण वर्मा, जिला सचिव लवलेश चन्द्रवंशी, जान्हवी सूर्यवंशी,मेहुल सत्यवंशी, दामोदर चन्द्रवंशी,विजय कौशिक,कवर्धा शहर अध्यक्ष सौरभ दुबे,लोहारा अध्यक्ष दुर्गेश साहू,कूई कुकदूर अध्यक्ष परमेश्वर धुर्वे,पंडरिया अध्यक्ष महेश पात्रे,कुंडा अध्यक्ष मुकेश
यादव,जितेंद्र,भागवत,मनोज,वीरेंद्र,छवि,कुशाल,नोहर,रूपचंद,अमरनाथ,बबिता,मनीशा कुशरे,मीनाक्षी मेरावी,गणेश यादव,नेहा मंडावी,अंजली धुर्वे,नवीश सीलोन, सोहेल,विशाल दास,नवल,सन्नी पांडेय, किशोर,भागवत,विकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।