सांसद प्रतिनिधि एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेश साहू ने ग्राम बमईपुर एवं बहबलिया में प्रधानमंत्री आवास के विषय को लेकर कार्यकर्ताओं से ली बैठक

 


सांसद प्रतिनिधि एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेश साहू ने ग्राम बमईपुर एवं बहबलिया में प्रधानमंत्री आवास के विषय को लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक ली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर साधा निशाना ।

बैठक में सहसंयोजक मछुआरा समिति नरेंद्र मल्लाह, युवा मोर्चा सकरी कार्यकर्ता शेखर राजपूत, बुथ अध्यक्ष द्वारिका राजपूत, रामस्वरूप यादव, भीखम पटेल, रोहित राजपूत, एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।


नरेश साहू ने बताया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार के पास मंत्रियों के वेतन वृद्धि भत्ते के लिए पैसे है लेकिन प्रदेश के 8 लाख दीनहीन गरीबो के आवास के लिए नही। कांग्रेस सरकार गरीबो के 8 लाख आवास को छीनकर और बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम 600 करोड़ रु प्रदेश की जनता से लूटकर गौरव दिवस मना रही है।