चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा खराब, तीसरी आंख से चौकसी बंद, जिम्मेदार अधिकारियों ने भी मूंद ली अपनी आंखें

कवर्धा : शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए प्रशासन-पुलिस की पहल पर भारत माता चौक को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।  इन चौराहों की हर गतिविधियां कैद हो रही थी। मगर करीब महीनो भर से ज्यादा समय से ये कैमरे बंद खराब पड़ेे हैं। इन कैमरों की मेंटनेंस कराने जिम्मेदार विभाग के लोग आंख मूंदे बैठे हैं और तीसरी आंख से चौकसी बंद है।

शहर में चौराहों पर अपराधियों व बदमाशों की वारदातों को कैद करने के उद्देश्य से इन कैमरों को लगाया गया था। भारत माता चौक से लेकर सिग्नल चौक तक शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है। इन इलाकों में सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था। ताकि इन इलाकों में अगर कोई अपराध होता है या अपराधी किसी घटना को अंजाम देकर इन चौराहों से होकर गुजरते हैं तो आरोपयिों को ट्रेस करने में पुलिस को काफी मदद मिलती। लेकिन मेंटनेंस के अभाव में यह सिस्टम फ्लाप साबित हो रहा है। वर्तमान में अगर किसी प्रकार भी घटना होती है तो पुलिस के पास सुराग के नाम पर कोई फुटेज तक नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि जब कभी भी ऐसी स्थिति बनती है तो पुलिस दुकानों के सामने लगाए गए निजी सीसीटीवी कैमरे के भरोसे हो जाती है।


धूल खा रहा CCTV कैमरा 

शहर के चौराहों पर CCTV कैमरा निगरानी के लिए सिस्टम लगे थे, लेकिन कुछ महीनो से भारत माता चौक स्थित सिग्नल खम्भे पर लगे CCTV कैमरा का मुह ऊपर की ओर घूम गया है । इन कैमरों की मेंटनेंस कराने जिम्मेदार विभाग के लोग आंख मूंदे बैठे हैं और तीसरी आंख से चौकसी बंद है। 

होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर टांग देते थे

उल्लेखनीय है कि शहर का प्रमुख इलाका होने से आए दिन यहां बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स लगते रहते हैं। कई बार ऐसी स्थिति बनी कि बैनर-पोस्टर लगाने के फेर में कई बार कैमरे का केबल निकलने की तो कई बार कैमरा ही खराब कर दिया गया। वहीं न तो ऐसे लोगों पर किसी प्रकार की मनाही की गई और न ही मेंटनेंस कराने ध्यान दिया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad