कबीरधाम : बिना उच्चाधिकारी को सूचित किए, निकले पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी को ट्रक ने मारी ठोकर, 4 जवान बाल-बाल बचे


कबीरधाम : थाने से करीब 16 किमी दूर नक्सल प्रभावित बैजलपुर में पेट्रोलिंग गाड़ी को अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर बात यह है कि घटना के वक्त थाना प्रभारी अपने क्वार्टर में सो रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी अज्ञात ट्रक को पकड़ने नक्सल प्रभावित एरिया में चली गई। घटना के बाद टीआई को इसका पता चला। 

अज्ञात ट्रक की टक्कर से पेट्रोलिंग गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले में पीड़ित प्रधान आरक्षक सोमनाथ मेरावी ने अपने ही थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। लेकिन एफआईआर स्पष्ट नहीं है। एफआईआर के मुताबिक पेट्रोलिंग टीम को यह सूचना मिली थी कि ट्रक चालक संदिग्ध अवस्था में तेज गति से पांडातराई से सिंघारी- बैजलपुर की ओर जा रहा है। लेकिन अज्ञात ट्रक में किस चीज की तस्करी हो रही थी, यह स्पष्ट नहीं बताया गया है।

नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद बिना उच्चाधिकारी को सूचित किए पेट्रोलिंग टीम बैजलपुर पहुंच गई। पुलिया पर पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी कर अज्ञात ट्रक के आने का इंतजार करने लगे। मामले में थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र और पेट्रोलिंग पार्टी की लापरवाही भी सामने आई। पेट्रोलिंग पार्टी में जिनके साथ यह घटना हुई, उसमें प्रधान आरक्षक और 3 अन्य आरक्षक थे। चारों ने हथियार भी नहीं रखा था। संदिग्ध ट्रक चालक की सूचना पर जहां ये पुलिसकर्मी गए थे, वहां से तरेगांव जंगल 10 किमी दूरी पर है, जो कि घोर नक्सल क्षेत्र माना जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad