कवर्धा : बाबू की लापरवाही से 25 लाख रुपए दूसरे के खाते में हुआ ट्रासंफर, खाताधारक की हुई गिरफ्तारी


कवर्धा : शासकीय राशि का गबन करने के मामले में पुलिस ने चरोदा (दुर्ग) से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है। पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण शासकीय राशि का गबन हुआ। दरअसल, पशु औषधालय निर्माण के लिए आई राशि विभाग को पीडब्ल्यूडी के खाते में जमा करना था, लेकिन गलती से आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। विभाग को इस गड़बड़ी का पता 6 महीने बाद चला। 

इसके बाद संबंधित खाताधारक से संपर्क कर रकम लौटाने कहा, तो वह मना करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी खाताधारक रोहित सिंह पिता नागराज सिंह मकान नंबर- 139 दादर रोड चरोदा (दुर्ग) का रहने वाला है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत ग्राम झलमला और मरका में पशु औषधालय भवन निर्माण के लिए 25.40 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था।

इसे जून 2022 में लोक निर्माण विभाग कवर्धा के खाता नंबर 932020110000160 में जमा कराना था। लेकिन पशु चिकित्सा सेवाएं के बाबू ने गलती से खाता नंबर 931010110000160 में ट्रांसफर कर दिया था, जो कि आरोपी रोहित सिंह का बैंक खाता है। पुलिस ने आरोपी रोहित सिंह को चरोदा (दुर्ग) से गिरफ्तार कर बैंक पासबुक, बीमा पॉलिसी का बॉण्ड पेपर, जेवर, मोबाइल और 10,700 रुपए कैश जब्त किया है। रिमांड पर जेल भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad