सीएमएचओ दफ्तर में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक चौकीदार विक्रांत ठाकुर सीएमएचओ दफ्तर में काम करता है। शुक्रवार को वह नशे में ड्यूटी करने पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया। उसने सहकर्मियों के साथ बदसलूकी की।
स्टोर कीपर हरिराम साहू को थप्पड़ मार दिया। प्रभारी लेखापाल को धमकी दी। सूचना पर जब पुलिस दफ्तर पहुंची, तो उसका कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे हाथ और पैर पकड़ उठाकर थाने ले गई। मामले की विवेचना की जा रही है। बताया जा रहा है कि चौकीदार विक्रांत की मूल पदस्थापना पिपरिया स्वास्थ्य केंद्र में है। वहां से इसी हरकतों की वजह से परेशान होकर सीएमएचओ दफ्तर में ट्रांसफर किया गया।