लोहारा नाका चौक में मामूली विवाद पर महिला से मारपीट, बीजेपी समेत हिन्दू संगठनों ने की नारेबाजी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार




कवर्धा। शहर के लोहारा नाका चौक में एक बार फिर दो पक्षों में विवाद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज सुबह नवीन बाजार लोहारा रोड निर्माण कार्य में लगने वाले गिटटी हटाने को लेकर प्रकाश साहू और अख्तर खान के बीच मारपीट हुई। 



जिसके बाद प्रकाश साहू द्वारा कोतवाली थाने में अख्तर खान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 452, 504, 354, 294, 323, 506 B , 34 लगाकर आरोपी अख्तर खान व जावेद खान को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



इधर मामले को लेकर भजापा व बंजरंगदल समेत अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोहारा नाका चौक में नारेबाजी की व चक्काजाम करने किया। बहरहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला पूरी तरह शांत होते दिखाई दे रहा है।