कवर्धा : भावना समाज सेवी संस्थान की संस्थापक व जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कोरोना काल से लेकर अब तक हजारों लोगों की मदद कर चुकीं हैं। मंगलवार को भी भावना बोहरा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बच्चे की मदद के लिए सबसे पहले आगे आई।
आपके बता दें कि मंगलवार को अखबार के माध्यम से भावना बोहरा को पता चला कि कबीरधाम जिले के क्षेत्र क्रमांक 12 निवासी डहरे परिवार फूटपाथ पर मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। 13 महिने के बच्चे के गले में छेद और कैंसर होने की वजह से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है। इसे देखकर भावना बोहरा ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर बचें का कुशल क्षेम जाना और 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। साथ ही बच्चे और परिवार की पीड़ा को समझते हुए दुख जताया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
भावना बोहरा ने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से मेरे निर्वाचन क्षेत्र कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 अंतर्गत ग्राम ठकुराइन टोला निवासी 13 माह के हर्ष डहरे की बीमारी और उनके परिवार की परिस्थित के बारे में जानकार मन को बहुत ही पीड़ा हुई । खबर मिलते ही मैंने तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचकर हर्ष के माता-पिता से मुलाकात कर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की और आगे भी हर संभव मदद व सहायता करने का उन्हें आश्वासन दिया एवं चिकित्सकों से भी बात कर हर्ष के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आयुष्मान भारत योजना के तहत हर्ष का ईलाज जारी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि हर्ष जल्द ही पूर्ण स्वस्थ हो हम सभी उनके परिवार के साथ हैं।