NSUI जिला कार्यकारणी की प्रथम बैठक हुई सम्पन्न,प्रेस वार्ता कर लांच किया सदस्यता अभियान


कवर्धा:- NSUI कार्यकारणी की बैठक काँग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष  मोहित माहेश्वरी  आनंद सिंह,  आदित्य नारंग के मार्गदर्शन में शहर के रेस्ट हाऊस में सम्पन्न हुआ।

 आपको बता दें कि  जिले के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया तत्पश्चात प्रेस वार्ता कर NSUI सदस्यता अभियान लांच किया गया।

कबीरधाम NSUI को प्रदेश NSUI द्वारा 5000 सदस्यता कराने का लक्ष्य दिया गया है जिसे कबीरधाम NSUI के जिलाध्यक्ष द्वारा 10000 मेम्बरशिप कराने का लक्ष्य जिला कार्यकारणी के सभी सदस्यों को दिया गया।

 NSUI जिलाध्यक्ष  शितेष चन्द्रवंशी ने बताया की प्रदेश NSUI द्वारा उदय शिविर का आयोजन किया गया था जहाँ छत्तीसगढ़ के मुख्यंमत्री भूपेश बघेल  एवम NSUI प्रदेश अध्यक्ष  नीरज पांडे  द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुवात की गई थी जिसे आज कबीरधाम जिले में लांच किया गया है इस बार सदस्यता स्कूल एवम कॉलेज में कराई जाएगी और जो सदस्य अधिक संख्या में सदस्यता कराता है उसे स्कूल व कॉलेज का अध्यक्ष नियक्त किया जाएगा।

 इस प्रकार  आनंद सिंह ने कहा की मैं सन 2009 में जिला एनएसयूआई कबीरधाम का प्रथम जिलाध्यक्ष बना था आज तेरह वर्षो के लंबे अंतराल के बाद भी मुझे एनएसयूआई संगठन से जुडे रखे है मैं आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुनः बधाई देता हूं साथ ही जिलाध्यक्ष सीतेस चंद्रवंशी के और प्रभारी आदित्य के सक्रिय गतिविधियों की प्रशंसा करता हूं और बहोत जल्द आप सभी के सहयोग से  जिले में यूवा और छात्र छात्राओं को अच्छे विचारो के साथ जोड़कर जिले में फैली गलत राजनीति को चुनौती देने स्कूलों,कोलेजो में जायेंगे।

NSUI से पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रहे  मोहित माहेश्वरी ने बताया कि NSUI कांग्रेस पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण विंग है आज NSUI में छात्राएं बड़ी तादाद में जुड़ रही है ये NSUI के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है  माहेश्वरी ने वर्तमान जिलाध्यक्ष के कार्यो की सराहना की और NSUI को मजबूती से कार्य करने हेतू प्रेरित किया।

जिला कार्यकारणी के सभी सदस्यों को जिलाध्यक्ष द्वारा कॉलेज व स्कूल का प्रभार सौपा गया

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इटक प्रदेश उपाध्यक्ष रोमी खनूजा एवम आई टी सेल अध्यक्ष अंकित चौबे ने विशेष मार्गदर्शन दिया एवम कार्यक्रम पूर्व जिला सचिव सोनू कौशिक,वर्तमान पदाधिकारीयो में जिला उपाध्यक्ष निशा रात्रे,झड़ीराम,जावेद खान,टेशराम जिला महासचिव अमन वर्मा,सबनूर,प्रवीण वर्मा,पिंकी बंजारे,रमन कौशिक जिला सचिव दामोदर,दिनेश जोशी,रूपेश साहू,लवलेश,परमेश्वर,मेहुल,जान्हवी,विजय,कवर्धा शहर अध्यक्ष सौरभ दुबे,लोहारा अध्यक्ष महाराणा, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक,मुकेश यादव,परमेश्वर धुर्वे पदाधिकारी एवम प्रतीक चंद्रवंशी, प्रिस जॉय,नेहा, आफरीन,मनीषा,मीनाक्षी सहित बड़ी संख्या में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad