मंत्री मोहम्मद अकबर और अधिकारियों का ठेकेदारो को संरक्षण- संधारण अवधि में भी नहीं कर रहे PMGSY सड़क की मरम्मत- कैलाश चंद्रवंशी



कवर्धा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने सड़कों जिले में सड़कों की जर्जर हालत को लेकर मंत्री मोहम्मद और विभागीय अधिकारियों पर ठेकेदारों को संरक्षण देने का आरोप है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की सड़कें जर्जर व खस्ताहाल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़कों को सड़क निर्माण उपरांत 5 वर्ष तक संधारित करना ठेकेदार की जिम्मेदारी है।



 लेकिन जिले में बने सड़क जर्जर एवं खस्ताहाल स्थिति में है। जिन्हें ठेकेदार के द्वारा मरम्मत करनी चाहिए। ऐसे सैकड़ों सड़के जर्जर है व‌ आवागमन योग्य नहीं है फिर भी मंत्री अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण मरम्मत नहीं किया जा रहा है। शनिवार को भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी  सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त सड़कों की अति शीघ्र मरम्मत कराने कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन दिया गया एवं अति शीघ्र मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान रामविलास चंद्रवंशी, नरेंद्र मानिकपुरी, खिलेश्वर साहू, मिथलेश बंजारे, मनीराम साहू, सुदर्शन कुंभकार, ऋषभ वर्मा, पंचराम कोसले, दुर्गेश श्रीवास, योगेश ठाकरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।