लाल बहादुर चंद्रवंशी को दूसरी बार ले उड़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनैतिक गलियारों में चर्चा सरगर्म
कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा के इंदौरी और कुकदुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के बाद शनिवार को रायपुर वापस लौटे। इस बीच एक दिलचस्प वाकया देखने मिला। मुख्यमंत्री ने किसान कांग्रेस के प्रदेश संयोजक व चंद्रनाहुं कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर चंद्रवंशी को अपने साथ चलने कहा। जिसके बाद लाल बहादुर चंद्रवंशी भी मुख्यमंत्री के साथ रवाना हुए। इसी तरह जब पहली बार मुख्यमंत्री पंडरिया के ग्राम पाढ़ी में आयोजित शाकम्भरी महोत्सव में पहुंचे थे तब भी लाल बहादुर को अपने साथ रायपुर ले गए थे।
मुख्यमंत्री के साथ मौका मिलने के बाद लाल बहादुर चंद्रवंशी ने उन्हें क्षेत्र में गन्ना किसानों की समस्याओं और मुद्दों को बताया। साथ ही जिले में एक और शक्कर कारखाना खोलने पर भी बातें रखी।
इधर राजनैतिक गलियारों में हर बार की तरह इस बार भी चर्चा सरगर्म है। चूंकि आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में विधानसभा टिकट के दावेदारों की नजर मुख्यमंत्री पर है। मुख्यमंत्री का आशीर्वाद जिन्हें मिलेगा उनका टिकट भी पक्का है। यही वजह है लालबहादुर चंद्रवंशी का नाम भी दावेदारों की फेहरिस्त में शामिल हो रहा है।
Tags