राजीव युवा मितान क्लब और युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री का लोहरा में भव्य स्वागत

कवर्धा। राजीव युवा मितान क्लब तथा युवा कांग्रेस के सैकड़ो साथियों के साथ कैबिनेट मंत्री अकबर भाई के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक मनीष शर्मा एवम् पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस बिलाल दानिश खान के संयुक्त नेतृत्व में लोहारा जनपद कार्यालय के पास सभा उपरांत रैली रिकालकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवम् अकबर भाई का स्वागत किया, अपने उद्बोधन मे नवनियुक्त ज़िला समन्वयक मनीष शर्मा जी ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा अपने गांवों हमारे चर्चित खेल जैसे गेड़ी दौड़ फुगड़ी कबड्डी आदि का आयोजन कर ग्रामीण परिवेश को बेहतरीन बनाने के लिए कार्य कर सकते है कांग्रेस सरकार की यह अद्वितीय योजना है जो सीधे हमारे समाज को एकत्रित कर नव श्रृजन करने का कार्य करेगी,
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बिलाल दानिश खान ने युवा मितान क्लब के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश के युवाओं को धार्मिक सांस्कृतिक एवम् खेलो से जोड़ने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर एक बड़ा मंच प्रदान किया है जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास हो सकेगा, उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र जांगड़े एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज एनएसयूआई के सक्रिय छात्र नेता विवेक जायसवाल बृजेश चंद्रवंशी यमन चंद्रवंशी आशु साहू मानदास बंजारे युवराज नवरंग सहित युवा मितान क्लब तथा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा साथी सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad