तुकाराम चंद्रवंशी बने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कुल साढ़े तीन लाख मतों से जीत हासिल की हैं। वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर तुकाराम चंद्रवंशी निर्वाचित हुए है । उल्लेखनीय है कि, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर प्रदेश में तुकाराम पहली बार निर्वाचित हुए है तुकाराम चंद्रवंशी कबीरधाम जिले के पहले युवा नेता है जो प्रदेश युवा कांग्रेस के पद पर निर्वाचित हुए है तुकाराम के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने खबर मिलते ही पूरे जिले में खुशियों की लहर दौड़ गई ।इस खबर के मिलते ही कवर्धा विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मोहम्मद अकबर ने व पंडरिया विधायक ने तुकाराम को निर्वाचित होने पर बधाई दी। कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए आकाश शर्मा और मोनू अवस्थी के बीच मुकाबला हुआ था। प्रदेश पदाधिकारी और विधानसभा अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष के वोटों की भी घोषणा की गई है। प्रदेश पदाधिकारी के पदों के साथ साथ 90 विधानसभा अध्यक्ष और 40 जिला अध्यक्ष के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।