सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में पदस्थ सहायक नेत्र चिकित्सक पर मरीजों से पैसे लेने और एक्सपायरी दवा देने का लगा आरोप, जानिए क्या है मामला

कवर्धा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में पदस्थ सहायक नेत्र चिकित्सक डॉ बी.डी. गहरवाल पर मरीजों से पैसे लेने और एक्सपायरी दवा देने का गंभीर आरोप लगा है। जनपद सदस्य रवि सिंह राजपूत ने डॉ बी डी गहरवाल के खिलाफ जनपद सीईओ पन्नालाल ध्रुव से लिखित में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।
जनपद सदस्य रवि सिंह राजपूत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ बी.डी. गहरवाल द्वारा मरीजों से इलाज के एवज में न केवल रूपये की मांग की जाती है बल्कि जेनेरिक दवाइयां भी बेची जा रही है। इतना ही नहीं दवाइयां भी एक्सपायरी देने का काम किया जा रहा है। अपने आफिस के पास ही निवास में डाक्टर द्वारा अवैध क्लीनिक भी संचालित किया जा रहा है। यही वजह है कि डॉ द्वारा घर में इलाज करने के बहाने लोगों से रूपये ऐंठने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा डॉ बी डी गहरवाल द्वारा सरकारी चस्मे को भी मरीजों से बेचा जा रहा है। रवि सिंह राजपूत ने बताया कि हाल ही में संदीप जांगड़े पिता रामचन्द्र जांगड़े डॉ बी डी गहरवाल के पास इलाज कराने गया था तो डॉ द्वारा उनसे जेनेरिक दवाई का एक हजार चालीस रुपए लिया गया है। और उसमें भी दवाई भी एक्सपायरी हुईं दी गई है। इस तरह डॉ द्वारा मरीजों की सेहत को ताक में रखकर लापरवाही और मनमाने पूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में अवैध वसूली के साथ साथ ब्लड टेस्ट और एक्स रे का भी पैसा लिया जा रहा है। जिस पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं यही वजह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की लापरवाही और मनमानी चरम पर है।
इधर अवैध वसूली और मनमाने पूर्वक कार्य करने की शिकायत पर जनपद सीईओ पन्नालाल ध्रुव ने जांच कमिटी बनाई है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी ग्रामिण यांत्रिकी सेवा मनोज कुमार सोनी, कंवल प्रसाद शर्मा और चंद्रप्रकाश पाली को मामले की जांच करने निर्देशित किया गया है।