भिम्भौरी में आयोजित हुआ सहसपुर लोहारा पनिका समाज का बैठक, समाज के समस्त गणमान्य हुए समिल

कवर्धा/स. लोहारा : मानिकपुरी पनिका समाज ब्लाक सहसपुर लोहारा का ब्लाक इकाई बैठक 30 अक्टूबर 2022 को ग्राम भिम्भोरी में आयोजित किया गया। बैठक का प्रारंभ सदगुरुदेव कबीर साहेब के पावन चरण में फूल पान अर्पण कर किया गया। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश दास मानिकपुरी द्वारा प्रमुख एजेंडा ब्लाक पदाधिकारियो का विस्तारीकरण के तहत अलग अलग सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति किया गया। जिसमें ज्ञानू दास मानिकपुरी बाँधाटोला, तुलसी दास बिडोरा, श्री को ब्लाक छड़ीदार नियुक्त किया गया। ब्लाक मीडिया प्रभारी के रूप में कपिल दास मानिकपुरी, एवं सहायक मीडिया प्राभारी रमेश दास मानिकपुरी को नियुक्त किया गाय। 

समाज के पदाधिकारियों द्वारा एक विशेष पहल करते हुवे लोहारा ब्लाक के 7 गाव के कुछ मानिकपुरी पनिका पड़ोसी ब्लाक साजा के मानिकपुरी पनिका समाज के पार बैठक में जुड़ गए थे जिसे हमारे पदाधिकारियो के पहल से सहसपुर लोहारा ब्लाक में जोड़ने आव्हान किया गया। जिसके तारतम्य में उन्हें आगामी बैठक 5 नवम्बर को ग्राम मोहगांव में फैसला लेने की बात कही गयी। 

इसी तारतम्य में दिनांक 6 नवम्बर एवं 7 नवम्बर को कबीर टेकरी सहसपुर में 2 दिवशीय कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर " एक शाम कबीर टेकरी के नाम " थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे सभी मानिकपूरी पनिका समाज को सहसपुर कबीर टेकरी पहुचने आव्हान किया गया। 

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष हरियर दास मानिकपुरी संतोष दास मानिकपुरी, ब्लाक सचिव कार्तिक दास मानिकपुरी, ब्लाक कोषाध्यक् अमर दास मानिकपुरी, ब्लाक युवा अध्यक्ष रमहू दास मनीकपुरी, समाज सियान  बिसाहू दास मानिकपुरी, एव समाज के अन्य लोग उपस्तिथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad