कबीरधाम : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव मनाने प्रशासन के पास फंड की कमी, कवर्धा जिला प्रशासन ढूंड रहे फ्री के कलाकार

कवर्धा : छत्तीसगढ राज्य के 22 वे स्थापना दिवस के मौके पर जिलों में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जिला प्रशासन तमाम विभागों के स्टाल के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाएगा एवं छत्तीसगढ़ की लोक कला और सांस्कृतिक के लोगों रूबरू कराने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कवर्धा शहर के पीजी कॉलेज मैदान में भी यह आयोजन होना है। लेकिन जिला प्रशासन आयोजन के लिए फंड की कमी बताकर कई तरह के तरीके अपनाकर कम बजट में राज्योत्सव को निपटाने की तैयारी में लगा हुआ है।

सांस्कृतिक दल में नहीं दिखाई रुचि

दरअसल राज्योत्सव की शाम संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिले प्रशासन ने कलाकरों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन इस आवेदन के लिए एक शर्त रखा गई थी। कि इस आयोजन में कार्यक्रम प्रस्तुति निशुल्क रूप से दी जाएगी। इसके लिए कलाकारों को किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया जाएगा। 1 नवम्बर को होने वाले आयोज के लिए जिले में एक भी समिति आगे नहीं आई है। जिसके चलते प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की सूची भी नहीं बन पाई है।


राज्योत्सव के लिए फंड की कमी..

दरअसल इस बार राज्योत्सव के आयोजन के लिए फंड की कमी होना बताया जा रहा है। सांस्कृतिक आयोजन के प्रभारी अधिकारी और अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने इस आयोजन जानकारी देते बताया की कार्यक्रम सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार राज्योत्सव के लिए चार लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर तक निशुल्क प्रस्तुति देने वाले संस्थाओं से आवेदन मंगाया गया था। लेकिन अभी तक एक भी संस्थाओं ने आवेदन नहीं किया है। जिले के अन्य सांस्कृतिक संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है।


कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी...

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने राज्योत्सव की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें मेला स्थल, यातायात व सुरक्षा, विभागीय स्टॉल, कार्यक्रम स्थल, मंच बैरकेट्स, बैठक व्यवस्था, पंडाल व गेट स्टॉल निर्माण, सफाई पेयजल, विद्युत व्यवस्था, फायर, अथिति स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रभारी बनाये गए हैं। सभी अधिकारियों को व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।


कॉलेज ग्राउंड में होगा आयोजन, विभिन्न की योजनाओं का होगा प्रचार

इस बार पीजी कॉलेज मेला स्थल में प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। कबीरधाम जिले में भोरमदेव महोत्सव के बाद राज्योत्सव सबसे बड़ा आयोजन होता है। मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा शहर के कुछ निजी व सरकारी स्कूल के बच्चे इस साल कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दो दिन बाद आयोजन होना है। लेकिन अभी तक एक भी कलाकार फाइनल नहीं किया गया है। जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।