बकाया दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका की कार्यवाही जारी, अब तक 6 लाख 50 हजार से अधिक की वसूली

कवर्धा-नगरीय क्षेत्र के समस्त करो की वसूली की लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा के साथ पूरी नगर पालिका की टीम सड़क पर उतरे हुए है। मुख्यमंत्री स्वालंबन दुकान, एकता चौक, सी ब्लॉक काम्प्लेक्स में कार्यवाही किया जाकर बकाया राशि वसूल की गई है । इसी तरह वार्डो के नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही जारी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिन दुकानदारों द्वारा राशि नही पटाया जा रहा है उनका दुकान भी सीलिंग करने की कार्यवाही जारी है। सीलिंग किये जाने से पूर्व बकाया राशि जमा किये जाने हेतु पत्र भेजा गया था उसके बाद भी राशि जमा नही किया जा रहा है जिसके चलते दुकान सील करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब तक बकायादारों द्वारा राशि जमा नही की जाती तब तक प्रतिदिन कार्यवाही जारी रहेगा। नवीन बाजार में भी बहुत से दुकानदारों का राशि बकाया है वहां भी वसूली जारी है। उन्होंने बताया कि बकाया एवं चालू वित्तीय वर्ष का जलकर, सम्पत्तिकर, समेकितकर दुकान किराया, प्रीमियम राशि एवं युजर चार्ज (सफाई शुल्क ) का भुगतान किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है किन्तु संबंधितो के द्वारा आज दिनांक तक राशि जमा नही किया गया है उनके खिलाफ अभी लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
बकाया राशि जमा कर कार्यवाही से बचे सीएमओ ने कहा कि बकाया एवं चालू राशि तत्काल कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त कर लेवे अन्यथा की स्थिति में नल कनेक्शन विच्छेद एवं दुकान सील बंद की कार्यवाही किया जावेगा। जिसके लिए संबंधित करदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad