कवर्धा एवं पंडरिया ब्लाक के 10 ग्राम में चलेगा भूमि संरक्षण कार्यक्रम, एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कवर्धा में किया गया जिसके माध्यम से भूमि की स्तिथि, पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन को लेकर चर्चा की गई | इसके साथ भूमि के छरण, रासायनिक खाद का अत्यधिक उपयोग, बारिश का लगातार कम होना, पौधों की कमी और तापमान बढ़ जाने से भूमि का दुरूपयोग हुआ है छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति, नीदरलैंड की संस्था कामनलैंड के साथ मिलकर दुरुपयोग की इसी दर को करने की कोशिश कर रही है | कार्यशाला में बताया गया कि कबीरधाम जिले के ब्लाक कवर्धा और पंडरिया के 50 ग्राम में ग्रामीण लोगों के साथ बैठक कर पिछले 50 वर्ष पहले और वर्तमान को लेकर फसल, पेढ- पौधों, पशुधन, रासायनिक खाद के उपयोग, आजीविका के साधन, मौसम इत्यादि को लेकर जानकारी इकठ्ठा की गई, व्यापारियों और भागीदारियों से उनके कार्य सम्बंधित परेशानियों और उपायों पर चर्चा की, सरकारी विभागों से जमीन की स्थति में आये परिवर्तन के विषय में चर्चा कर उनसे परिवर्तन के कारणों और उपायों पर जानकारी एकत्रित की गई जिसके बाद कवर्धा के जरती, खैरीपार, नौडीह, दौजरी,दशरंगपुर खुर्द और पंडरिया से दोमसरा, पौनी, महली, बांधा, बनिया कुंवा को शुरूआती दौर के लिए चयन किया गया | यहाँ पर विभागों से आये हुए प्रमुखों द्वारा काम में पूरा सहयोग देने की भी बात हुई है और भूमि तथा पर्यावरण में जो बदलाव आया है ऐसे में इस प्रकार की परियोजना वर्त्तमान स्थिति में जरुरी है |
कार्यशाला में कृषि विज्ञानं केंद्र कवर्धा से वरिष्ट वैज्ञानिक डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने कहा- “हमारा उदेश्य ही है कि अच्छे अनुसंधान किये जाएँ और किसानों को बेहतर लाभ हो संस्था के माध्यम से हम किसानों को पूरा सहयोग करेगें”, कृषि महाविद्यालय से डीन डॉ. एच.सी. नंदा और डॉ. लव कुमार ने कहाँ- “मौसम परिवर्तन की वजह से सोयाबीन की फसल से किसान दूर चले गए जिसे ठीक किया जाना जरुरी है” , वन विभाग से एस.डी.ओ जे.एस. मेरावी ने कहाँ कि संस्था एवं विभाग का एक ही उद्देश्य है हम मिलकर काम करेगें, उद्यानकी विभाग से सहायक संचालक आर.एन. पांडे ने कहाँ कि हमारी नर्सरी एवं बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विभाग हमेशा सहयोग के लिए है | उद्योग विभाग से प्रबंधक राम कुमार गुप्ता, कमानलैंड संस्था से भारत प्रमुख हरमा राडमेकर एवं टाम ने अपनी संस्था के बारे में बताया और भविष्य की कार्ययोजना को भी साझा किया | छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति संस्था के डायरेक्टर रजनीश अवस्थी, सचिव मानस बनर्जी, सीनियर एग्जीक्यूटिव मनीषा मोट्वानी, कवर्धा समन्यवक दीपक बागरी, चयनित हुए गाँव के पंच-सरपंच के साथ प्रदान,समर्थ संस्था से भी लोग शामिल हुए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad