अशोका पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस, एवं अशोका परिवार ने छग के पर्वतारोही अंकिता गुप्ता, एवं पैरा ओलंपिक में नेशनल आवर्डेड छोटी मेहरा का किया सम्मान...



कवर्धा
:-शहर के प्रतिष्ठित अशोका पब्लिक स्कूल में डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी की जन्म जयंती स्वरूप में शिक्षक दिवस को बड़े ही उत्साह व ऊर्जामय तरीके से मनाया गया । इस दिन पूरे स्कूल को विद्यार्थियों ने ही संचालन किया चाहे वो मैनेजमेन्ट का पार्ट हो चाहे सभी कक्षाओं में क्लास लेने की बात, असेम्बली से लेकर छुट्टी होने तक सम्पूर्ण संचालन किया। साथ ही शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे शिक्षकों के लिए कुछ गेम्स, रैम्प वॉक, व उनके सम्मान में गीत व ऊर्जामय भाषण आदि कार्यक्रम हुआ। पूरे कार्यक्रम में सबसे अलग बात यह थी कि छत्तीसगढ़ के प्रथम व जाबांज पर्वतारोही  अंकिता गुप्ता  जो कि अभी 15 अगस्त 2022 को यूरोप से सबसे ऊंची चोटी माउंट अलब्रुस पर तिरंगा लहराई एवं पैरा ओलंपिक में नेशनल चैंपियन होल्ड मेडलिस्ट  छोटी मेहरा जी का भी सम्मान आयोजित किया जिसमें सभी विद्यार्थियों को उनको मिलने वाले सफलता व उसके लिए उनको कितना मेहनत करना पड़ा, किन किन मुसीबतों से गुजरना पड़ा आदि विषय पर वक्तब्य हुआ

जिससे सभी बच्चों व शिक्षक को बहुत ही प्रेरणा मिली एवं नित नवीन तरक्की के लिए ऊर्जा मिली । पूरे छात्र-छात्राओं ने इस पर बहुत ही खुशी जताई एवं पूरी मानसिकता के साथ कार्यक्रम में जुड़े रहें, निश्चित ही ऐसे कार्यक्रम प्रेरणा का केंद्र बना रहता हैं। इस कार्यक्रम पर स्कूल के डायरेक्टर  पवन देवांगन जी ने दोनों प्रतिभावान को बधाइयाँ दी एवं आगे भविष्य के शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी शिक्षक को बधाई एवं अध्ययन अध्यापन हेतु कई टिप्स डीके जिससे बच्चो व शिक्षकों को बहुत ही प्रेरणा मिली। पूरे कार्यक्रम को स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित किया गया एवं कार्यक्रम में  सारिका देवांगन,  बिस्तुप्रिया, लोकनाथ देवांगन देवांगन, सागर नामदेव,उमेश सोनी, ऋषभ एवं सभी शिक्षकों का सहभागिता रहा ।