कवर्धा : शहर स्थित स्वामी करपात्री जी हायर सेंकण्डरी स्कूल के कम्प्युटर कक्ष की खिड़की को तोड़कर किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा कक्ष में रखे शासकीय 03 नग मोनिटर, की-बोर्ड, माउस, प्रोजेक्टर एवं अन्य समान कीमती 75,000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना कवर्धा में प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन पर एवं श्री संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक भुषण एक्का के नेतृत्व में तकनीकी शाखा से विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रांरभ की गई।
गठित टीम को स्कूल के कम्प्युटर कक्ष से प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज में प्राप्त हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में अपने आसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी एकत्र किया गया। प्राप्त सूचना तंत्र से जानकारी के आधार पर पूर्व में चोरी के मामले में गिरफ्तारी हुए आरोपी अभिषेक वर्मा की वर्तमान गतिविधियां संदिग्ध होने एवं घटना दिनांक के आसपास उसे दो अन्य युवकों के साथ देखे जाने की जानकारी प्राप्त होने पर अभिषेक वर्मा निवासी रामनगर कवर्धा से पुछताछ किया गया। जिसने घटना दिनॉंक को स्वामी करपात्री जी हायर सेंकण्डरी स्कूल से अपने दो अन्य साथियों के साथ कम्प्युटर की सामग्री चोरी करना स्वीकार किया।
जिसके आधार पर घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी की घटना को घटित करना अंजाम दिया तथा आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गये समान 03 नग मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस, प्रोजेक्टर एवं अन्य समान कीमती 75,000 रूपये को बरामद कर
आरोपी अभिषेक वर्मा पिता संजू वर्मा निवासी रामनगर कवर्धा, संजू निषाद पिता स्व. रामेश्वर निषाद निवासी दर्रीपारा कवर्धा एवं 01 एक अन्य विधि के साथ संघर्षरत् अपचारी बालक की विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में भेजा गया है।