कवर्धा:- सत्र 2022-23 के लिए कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो चुकी है जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में लाइब्रेरी से छात्रो को पढ़ाई करने हेतु बुक दिया जाता है PG के छात्रो को पुस्तक दिया जा रहा है लेकिन UG के छात्र पुस्तक के लिए भटक रहे है पढ़ाई शुरू होने के पश्चात बिना पुस्तक छात्रो की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसके देखते हुए आज NSUI कबीरधाम जिला अध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में NSUI ने प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौपा।
NSUI अध्यक्ष ने बताया कि UG के बहुत से छात्रो का बुक नही मिलने की समस्या को लेकर फोन आ रहे थे और छात्रो ने इस समस्या के संबंध में बताया,छात्रों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है प्राचार्य ने इस संबंध में तत्काल इस मुद्दे पर जल्द से जल्द पुस्तक वितरण कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौपने NSUI प्रदेश वाईस चेयरमैन प्रकाश योगी,आनंद चन्द्रवंशी, लवलेश,विकाश,परमेश्वर स्वधा द्विवेदी,खुसबू,उजाला सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।