अजय चंद्राकर की नसीहत पर बोले मंत्री अमरजीत भगत, कहा -जब कभी हाथियों की लीद खरीदी पर पहल होगी तो अजय चंद्राकर को बनाएंगे प्रभारी

संजय यादव, द फायर न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने अजय चंद्राकर के हाथियों की लीद खरीदी करने की सलाह को गंभीरता से लिया है उन्होंने 'द फायर न्यूज' से बातचीत करते हुए कहा कि कभी-कभी इंसान के कंठ में सरस्वती विराजमान हो जाती है जिसके बाद वह अच्छी-अच्छी बातें करने लगते हैं अजय चंद्राकर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गोबर खरीदी पर भी पहले भी अनर्गल बयान दे चुके हैं इसके बाद भी गोधन न्याय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और पुरस्कृत किया गया है। इस बार भी उन्होंने अगर हाथियों की लीद खरीदी करने की सरकार को सलाह दी है तो मैं कहता हूं कि अगर कभी सरकार इस पर पहल करेगी तो अजय चंद्राकर को ही इसका प्रभारी बना दिया जाए क्योंकि उन्हें इसका अच्छा अनुभव है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गोधन न्याय योजना पर एक बार फिर तंज कसते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार को गोबर खरीदी के बाद अब हाथियों की लीद खरीदनी चाहिए जिससे पुट्ठा अच्छा बनेगा और प्रदेश में हाथियों की कमी नहीं है। इस बयान पर सरकार के किसी भी मंत्री की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी जब 'द फायर न्यूज' की टीम ने मंत्री अमरजीत भगत से इस पर सवाल किया तो उन्होंने अजय चंद्राकर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहा कि सरकार की योजनाओं का अजय चंद्राकर हर बार मजाक उड़ाते हैं और इस बार हाथियों की लीद खरीदी करने की बात कही है तो जरूर उन्हें ही इस खरीदी का प्रभारी बनाएंगे।