कबीरधाम NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी के निर्देश पर पीजी कॉलेज में बैठक व्यवस्था सुधारने प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा

 


कवर्धा
 :- 26/09/22 को NSUI ने पी जी महाविद्यालय कवर्धा में छात्रों को हो रही समस्या को देखते हुए बैठक व्यवस्था में सुधार करने प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौपा।


NSUI वाईस चेयरमैन प्रकाश योगी ने बताया कि सत्र 2022-23 में पढ़ाई की शुरुआत हो चुकी है छात्र-छात्राये लंबी दूरी तय कर कॉलेज आते है लेकिन छात्रों को पढ़ाई के दौरान बैठने हेतु समस्या होती है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई नही कर पा रहे है।

NSUI के द्वारा उचित बैठक व्यवस्था बनाने के लिए ज्ञापन सौपा गया।

NSUI कार्यकर्ताओ ने बताया कि यदि मांग पूरी नही हुई तो NSUI छात्रों के साथ प्रदर्शन हेतु बाध्य रहेगी।

ज्ञापन सौपने गए NSUI कार्यकर्ताओ में अमन वर्मा,संजय,विकाश,सौरभ,फिरोज,परमेश्वर, दीपांशु,सोहिल,आकाश,देव सहित छात्र छात्राये मौजूद थे।