सांसद संतोष पाण्डेय ने पूर्व बीजेपी नेता विजय पांडेय को भाई मानने से किया इंकार, अपने सगे भाइयों का नाम गिनाकर मंत्री अकबर पर साधा निशाना

कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कबीरधाम जिले में 22 सितंबर को भेंट -मुलाकात कार्यक्रम होना है। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है। इधर राजनैतिक गलियारों में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में स्कोर की लड़ाई चल रही है। दरअसल रविवार को बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय के चचेरे भाई विजय पांडेय कांग्रेस में शामिल हो गए।
विजय पांडेय के कांग्रेस शामिल होने के बाद सांसद संतोष पाण्डेय पर कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधा है और बीजेपी को बड़ा झटका लगना बताया जा रहा है। इधर सांसद संतोष पाण्डेय ने इस बात का खण्डन किया है कि विजय पांडेय उनके चचेरे भाई है। जिसे कांग्रेस मेरा भाई बताकर वाहवाही बटोरने में लगी है। जबकि मेरे भाई का नाम सत्यनारायण पांडेय, संदीप पाण्डेय और संजय पांडेय है जो अपने अपने कार्य में व्यस्त हैं। संतोष पाण्डेय ने कहा कि जब से कवर्धा में झण्डा प्रकरण हुआ है और जिस प्रकार से उसमें अकबर का और अकबर के आदमियों का रोल रहा है और जिस प्रकार से रोहिंग्या और उनके लोगों ने ये फसाद किया है तब से वह भयभीत नजर आते हैं। यह भयाक्रांत है । एक बार तो कवर्धा में छः सात सौ गाड़ी लेकर आ आए ऐसा भयभीत व्यक्ति ही कर सकता है। उन्हें डर है कि आगे वह विधायक बनेंगे की नहीं ये सब धरे के धरे रह जाएंगे और इस समय कवर्धा में ये चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि 1983 से मैं यहां काम कर रहा हूं ठंड में गर्मी में बरसात में सब तरह के थपेड़ो को झेल कर यहां पहुंचा हूं तो एसे छोटे मोटे से ना मुझे कोई फर्क पड़ेगा और ना ही विशालकाय वटवृक्ष समान भारतीय जनता पार्टी को कोई प्रभाव पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad