विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी पर बाथरूम में बैठकर फैसला लेने का लगाया आरोप, कहा- मैं धर्मजीत के साथ, मुझे भी पार्टी से निकालो

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में इस वक्त गृह युद्ध चल रहा है। रविवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अपने ही विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी उद्देश्य के विरूद्ध कार्य करने का आरोप लगा है। इसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म हो गई है। धर्मजीत सिंह के निष्कासन के बाद विधायक प्रमोद शर्मा ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गतदिवस 4 बार के वरिष्ट विधायक व जनता काँग्रेस के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को जोगी काँग्रेस से 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया गया। इस फैसले को लेकर पूरे प्रदेश के जनता कांग्रेस पार्टी के अधिकतर नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है, इसी विषय को लेकर बलौदा बाजार से जोगी काँग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने श्री सिंह को पार्टी से निकालने के फैसले को लेकर कहा कि अमित जोगी पार्टी के फैसले बाथरूम में बैठकर लेते हैं शर्मा ने कहा कि उनके फैसले का मैं विरोध करता हूं और कहा कि मैं धर्मजीत सिंह के साथ हूं मुझे भी पार्टी से निकालना हो तो निकाल सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad