मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 और 24 सितंबर को रहेंगे कबीरधाम जिले के प्रवास पर, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम नागरिकों से करेंगे सीधे संवाद

कवर्धा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत 22, 24 और 25 सितंबर को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 सितंबर गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के ग्राम पंचायत इंदौरी और ग्राम पंचायत कुकदूर व 24 सितंबर शनिवार को विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के वनांचल क्षेत्र ग्राम झलमला और नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में आम नागरिकों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नागरिकों से सीधा संवाद कर क्षेत्र के विकास कार्य और योजनाआें के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा और फिडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र पंडरिया और कवर्धा के विकास कार्यो के लिए करोड़ों की सौगात देंगे। इसके साथ ही करोड़ों की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इस दौरान नगर पंचायत और नगर पालिका कवर्धा में रोड़ शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की तैयारी के लिए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए तैयारियों को मुर्त रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात के अभियान की शुरुआत 4 मई से की है। मुख्यमंत्री अब तक भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 15 जिलों के 31 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। जिला बालोद के विधानसभा क्षेत्र का दौरा जारी है। विधानसभा क्षेत्र दौरा में सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा, बस्तर संभाग की 12 विधानसभा, बिलासपुर संभाग गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा तथा रायगढ़ जिले के रायगढ़, लैलूंगा, खरसिया व धरमजयगढ़ विधानसभा शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संपर्क-संवाद समाधान के ध्येय के साथ अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से सीधी बात और उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी कर रहे हैं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनता जनार्दन की मांग पर मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिए घोषणाएं भी कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad