कवर्धा में NSUI प्रदेश अध्यक्ष का आगमन,कार्यकर्ताओ ने किया जिलाध्यक्ष शीतेष चंद्रवंशी नेतृत्व में भव्य स्वागत


कवर्धा:- एनएसयूआई के प्रदेश  अध्यक्ष  पांडेय  के कवर्धा में  आगमन पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी,एवम नारेबाजी कर स्वागत किया गया।स्वागत के पश्चात NSUI कार्यकर्ताओ ने बाइक रैली निकालकर सर्किट हाउस में पुनः स्वागत किया।

विश्राम गृह में प्रदेश अध्यक्ष  नीरज पांडे की के द्वारा NSUI कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली गई जिसमें संगठन को मजबूत करने हेतु चर्चा की गई।


         इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोशन वैष्णव,टेशराम यादव,आंनद चंद्रवंशी,सोनू कौशिक,प्रकाश योगी,देवव्रत चन्द्रवंशी,जावेद खान, अमन वर्मा,आबिद,गौरांस पाल,नरेंद्र,रेखलाल, गपरमेश्वर, विकाश,स्वधा,यशवंत,गणेश यादव,संजय साथ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।