कबीरधाम जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट- मुलाक़ात कार्यक्रम के लिए शिकायतों का पुलिंदा पहले से है तैयार, इन विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही की हो सकती है शिकायत
कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट - मुलाकात कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में उत्साह है तो वहीं सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि कहने को तो कबीरधाम जिले के लिए सीएम मंत्री मोहम्मद अकबर है यानि कि मंत्री मोहम्मद अकबर के बिना आदेश जिले में एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। इसके बावजूद मंत्री की सहजता और विनम्रता का फायदा अधिकारी और कर्मचारी भरपूर उठाते हैं यही वजह है कि राजस्व से लेकर, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, क़ृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग समेत तमाम कार्यालयों में भ्रष्टाचार और भर्राशाही व्याप्त है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का इंतजार न केवल आम नागरिकों को है बल्कि विपक्षी दलों और पत्रकारों भी है। जहां आम नागरिक अपनी समस्या सीधे अपने मुखिया से साझा कर सकेंगे तो वहीं पत्रकार जिले के विभिन्न मुद्दों और विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और भर्राशाही पर सवाल करेंगे। जिले के एक चर्चित ग्रुप में तो अभी से पत्रकारों और लोगों के बीच विभिन्न विभागों की लापरवाही और शिकायतों का पुलिंदा तैयार है। जिस पर चर्चा चल रही है और मुख्यमंत्री तक साझा करने की बातें हो रही है।
बहरहाल अभी देखना ये होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमर्जी और लापरवाही की शिकायतें पहुंच पाती है या नहीं और अगर मुख्यमंत्री तक पहुंचती है तो क्या कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात होगी।
Tags