पी.जी.महाविद्यालय में सीट वृद्धि,भवन निर्माण जरूरी- वाल्मिकी वर्मा

कवर्धा.भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा कबीरधाम जिले के समस्त महाविद्यालय में आवश्यक मांगों को लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी,कैबिनेट मंत्री माननीय मो.अकबर भैया जी,उच्च शिक्षा मंत्री माननीय उमेश पटेल जी के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में सीट वृद्धि,भवन निर्माण,स्नातक महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षा प्रारम्भ किया जाए।देश-प्रदेश-जिले में जनसंख्या वृद्धि,कोरोना काल के कारण बड़ी संख्या में छात्र कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आते हैं।लेकिन छात्रों की जनसंख्या अनुरूप सीट नहीं होने के कारण प्रवेश नहीं हो पाता,जिससे छात्र बाहर जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हो जाते हैं या तो शिक्षा से दूर होते चले जा रहे हैं।चूंकि जिले का अधिकतर गांव वनांचल क्षेत्र आता है,जिसके कारण छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती,इसलिए जिले में मुख्य महाविद्यालय प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता है। मेडिकल महाविद्यालय,साइंस महाविद्यालय,बीएड महाविद्यालय,ला महाविद्यालय संचालित किए जाने की जरूरत है। उक्त कार्यक्रम मे राजेश पात्रे,गजेंद्र वर्मा,भोलेशंकर टंडन,भुनेश्वर साहू,प्रदीप चंद्रवंशी,मोहित साहू सहित एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad