बैगा युवाओं ने बैठक कर चुना अपना अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की तैयारी में लगातार बैठक जारी
अगस्त 16, 2022
0
कवर्धा। जिले में बैगा समाज प्रमुखों के बीच चल रही तनातनी से युवाओं में आक्रोश है। मंगलवार को बैगा समाज के युवाओं ने मंगल भवन में बैठक की। जिसमें जिले के सभी ब्लाक के बैगा युवा शामिल हुए। इस दौरान बैठक में सभी युवाओं ने मिलकर बैगा समाज युवा प्रभाग का गठन किया। जिसमें समल सिंह बैगा को जिलाध्यक्ष और समीरराज बैगा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही आगामी 21 अगस्त को बोड़ला स्थित मंगल भवन में बैठक कर संगठन का विस्तार करने के लिए रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में युवाओं ने बैगा समाज के लिए तत्पर रहने वाले कामू बैगा को छलपूर्वक हटाया गया इसे लेकर आक्रोश व्यक्त किया और आगामी दिनों में जल्द ही सभी युवा मिलकर बैगा समाज का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। युवाओं ने बताया कि बैगा समाज का कुछ लोगों द्वारा शोषण किया जा रहा है और समाज के युवाओं को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। जिसका विरोध किया जाएगा और स्वयंभू प्रदेश अध्यक्ष का बहिष्कार किया जाएगा।