फर्जी वायरल ऑडियो मेरा नहीं विपक्षी लोगो के द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए तरह तरह की साजिशें :- कामू बैगा

 

कवर्धा:- इन दिनों एक लेन देन का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिनके द्वारा ये ऑडियो वायरल किया जा रहा है उनका कहना है कि ऑडियो में जो आवाज है वो कामू बैगा प्रदेश अध्यक्ष बैगा समाज का है मामले को लेकर जब कामू बैगा से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि जब से मेरे द्वारा राज्यपाल महामहिम

 सुश्री अनुसुइया उइके जी का कार्यक्रम कराया गया है तब से मेरे विपक्षी लोगो के द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए तरह तरह की साजिशें की जा रही है 

ये जो अभी वर्तमान में कथाकथित ऑडियो जो वायरल हो रहा है उसमें चंद रुपये में मिमिक्री आर्टिस्ट्स के द्वारा रिकॉडिंग करा कर मेरे चरित्र को धूमिल किया जा रहा है इसकी सूचना मेरे द्वारा थाना भोरमदेव को लिखित में शिकायत किया गया है और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग किया गया है मेरा स्वभाव कैसा है लोग जानते हैं मुझे सफ़ाई देने की कोई आवश्यकता नहीं है।