कबीरधाम पुलिस द्वारा आमजनों को जागरूक करने के लिए वर्तमान परिवेश में हो रही सायबर अपराध से बचाव के लिए बनाया 50 हजार लोगों का व्हाटसएप्प ब्रॉडकास्ट ग्रुप
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अपराधों की रोकथाम में सतत् प्रयत्नशील है। अपराध के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा वर्तमान परिवेश में सायबर अपराध के बढ़ते मामले, महिलाओ से संबंधित अपराध, बाल अपराध, यातायात नियमों का उल्लघंन जैसे अपराध को रोकने के लिए जन-जागरूकता ही कारगर होने से प्रति व्यक्ति के पास जागरूकता संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस सायबर सेल के माध्यम से कबीरधाम जिला के निवासियों के व्हाटसएप्प मोबाईल नंबर एकत्र कर उनकी ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाया गया है। गु्रप के माध्यम से प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्तियों को जागरूकता संदेश तथा कबीरधाम पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बने फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, ट्वीटर से भी जागरूकता संदेश प्रसारित किया जाएगा। जिससे वर्तमान परिवेश में हो रही घटनाओं के संबंध में प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहकर सतर्क रहने में सहायता प्राप्त होगी और वे अपराध का शिकार होने से बच पाएंगे। इसी उद्देश्य को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग बद्रीनारायण मीणा ने ‘‘पुलिस मितान’’ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से विशिष्ट अतिथि के रूप में उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव क्षेत्र श्री रामगोपाल गर्ग भी जुड़े रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जन्मेजय मोहबे, संस्थापक पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह ने की। इस दौरान विभागों के प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों भी उपस्थित थे।
कबीरधाम पुलिस के इस पहल के शुभांरभ में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग, रेंज दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा द्वारा कबीरधाम पुलिस की इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आमजनों को कबीरधाम पुलिस की इस पहल से अधिक से अधिक जुड़कर लाभ प्राप्त करने एवं अपनी समस्याओं को व्हाटसएप्प के माध्यम से अवगत कराए जाने संबोधित किया गया तथा इसी कड़ी में उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव क्षेत्र श्री रामगोपाल गर्ग द्वारा भी कबीरधाम पुलिस की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक आमजनों को जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना कर कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित पुलिस मितान अभियान में कबीरधाम वासियों का स्वागत करते हुए उद्बोधित किया कि कबीरधाम पुलिस आपको अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए प्रत्येक व्यक्तियों को अपराध से बचाव के लिए जागरूक होना नितांत आवश्यक है, इसलिए कबीरधाम पुलिस की इस पहल से जुड़कर प्रसारित जागरूक संदेश को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने एवं उक्त संदेश को अपने परिवारजनों एवं मित्रों तक अधिक से अधिक प्रसारित किये जाने आग्रह किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जन्मेजय महोबे ने कबीरधाम पुलिस की इस पहल की विशेष सराहना करते हुए कबीरधाम जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस अभियान का व्यापक प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों इस अभियान में जुड़कर जिले के प्रत्येक नागरिको को जागरूक करने के लिए अपील की तथा कबीरधाम पुलिस की पुलिस मितान अभियान में हरसंभव सहायता प्रदान करने आश्वासन दिया गया।
‘‘पुलिस मितान’’ अभियान के शुभांरभ करने की मंशा को जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा शुभांरभ कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक अधिकारियों को अभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के संबंध में बताया कि दिन-प्रतिदिन किसी ना किसी घटना के संबंध में आवेदकगण अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस के पास आते है एवं आवेदकों द्वारा बताया जाता है, कि किसी अज्ञात मोबाईल धारक व्यक्ति द्वारा अपने आपको या तो बैंक का कर्मचारी, आर्मी का कर्मचारी, विडियो कॉल या किसी ना किसी माध्यम से ठगी का शिकार होकर अपनी जमा पूंजी खो बैठते हैं। जिस संबंध में कबीरधाम क्षेत्र वासियों में वर्तमान परिवेश में हो रही अपराधो के संबंध में जागरूकता की कमी हाने से एक ऐसी पहल की शुरूआत करने की आवश्यकता थी। जिससे प्रत्येक नागरिको के पास वर्तमान दिनों में हो रही घटना के संबंध में जानकारी पहुंच पाए जिससे वे जागरूक होकर सतर्क रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं जिले के सायबर विशेषज्ञ सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी एवं उनकी टीम को कबीरधाम जिले के क्षेत्रवासियों के अधिक से अधिक मोबाईल नंबर एकत्र कर उनकी व्हाटसएप्प ब्राडकास्ट गु्रप बनाया जाकर सभी तक संदेश प्रसारित किए जाने निर्देशित किया गया। वर्तमान में प्रतिदिन कुल 50,000 लोगों को कबीरधाम पुलिस, सायबर सेल के माध्यम से अपराधों से बचने के लिए जागरूकता संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे जा रहे हैं तथा कबीरधाम पुलिस की सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बने फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, ट्वीटर के माध्यम से भी जागरूकता संदेश पोस्ट प्रसारित किया जा रहा है।
इस बात को हम सभी को समझना होगा सर्तकता हटी दुर्घटना घटी। हमारी सतर्कता ही हमें उन अपराधों से बचाएंगी जो अनदेखे सायबर दुनिया में जाल की तरह फैली हुई है। कबीरधाम पुलिस मितान से जुड़े इस कड़ी को न तोड़े स्वंय सतर्क रहें और अपनों को भी सतर्क करें।
Tags