NSUI कबीरधाम ने शुरु किया छात्र सहायता केंद्र जिलाध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी ने की छात्रसंघ चुनाव की मांग


कवर्धा : आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वाऱा जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय पी जी कॉलेज मे छात्रों की सहायता हेतु छात्र सहायता केंद्र की शुरुआत की गई।

NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी ने बताया की NSUI छात्रों की सहायता के लिए हमेशा आगे रही है,जब देश विपरीत परिस्थितियों से कोरोना काल मे गुजर रहा था तो छात्रों  की सहायता के लिए यदि कोई संगठन आगे आया तो वो NSUI था। जिले के सभी महाविद्यलयों मे छात्र सहायता केंद्र बनाये जा रहे है।

NSUI निरंतर छात्र हित मे कार्य करती रही है आज देश की सबसे बड़ी छात्र एवं युवाओं का संगठन NSUI बना है उसके पीछे NSUI के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं छात्रों का पूर्ण योगदान रहा है। जिलाध्यक्ष ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा की छात्रसंघ चुनाव सिर्फ चुनाव नही देश के भविष्य का निर्धारण करने का चुनाव है। 

शितेश ने बताया की छात्रसंघ चुनाव छात्रों का हक है छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए,NSUI छात्रसंघ चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार है यदि चुनाव हुआ तो छात्रों के हित मे किये गये कार्यो के कारण जिले मे NSUI की जीत निश्चित है ।छात्र सहयता केंद्र मे प्रदेश सन्योजक् प्रकाश योगी,सौरभ दुबे,आनंद चंद्रवंशी,अमन वर्मा,परमेश्वर,विंध्या,सुभांशी,चनप्रीत,लवलेश,उजाला, रोशन चौबे सहित NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।