कवर्धा:- इन दिनों कवर्धा जिले समेत समस्त छत्तीसगढ़ के बैगाओं के बीच सामाजिक विवाद राजनीतिक गरमा गर्मी छाई हुई,इसी बीच छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के अमनिया में रहने वाले आदिम जाति बैगा समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इतवारी मछिया बैगा का एक मामला सामने आया है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में निवास करने वाली महिला भगवती यादव ने जिला डिंडोरी के समनापुर थाने में इतवारी मछिया की शिकायत करते हुए एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि लगभग 15 वर्ष पहले उनकी शादी इतवारी मछिया से हुई थी,
शरुवाती दिनों में सब ठीक ठाक चल रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद मछिया के परिवार द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा, उन्हें शारीरिक मारपीट के साथ-साथ मानसिक यातनाएं भी पहुंचाई गई । आवेदन में जिक्र है कि उनके पति व उनके परिवार द्वारा जान से मारने की कोशिश भी की गई व लगातार धमकियां दी जा रही हैं ।
उन्होंने आगे थाने में शिकायत करते हुए लिखा है, इतवारी मछिया के कहने पर उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा तेजाब डालने की कोशिश भी की गई, जान बचाने के लिए वह छत्तीसगढ़ में अपने पति के गांव से भाग छुप-छुपकर जीवन यापन करते फिर रही है, उनका इतवारी मछिया के साथ का एक छोटा बच्चा भी है, जो उनके ही साथ रहता है, उसे भी हमेशा खतरा बना रहता है, पिछले 15 वर्षों से उनके पति मछिया के द्वारा शोषण किये जाने का आरोप भी लगाया गया है,
भगवती यादव ने आवेदन में मामला दर्ज करने की अपील करते हुए ये भी लिखा है कि अगर भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी अथवा जान माल की हानि पहुंचती है तो उसके जिम्मेदार इतवारी मछिया होंगे । उन्होंने आवेदन में न्याय की मांग करते हुए मछिया पर कड़ी कार्यवाही करने कहा है ।