अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा में मनाया गया कृष्णजन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम



कवर्धा:-शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अशोका पब्लिक, शिक्षक कॉलोनी एवं रायपुर रोड कवर्धा, के दोनों ही स्कूलों में , कृष्ण भक्ति में डूबे हुए कृष्णजन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ । स्कूल में छोटे नंन्हे बच्चो को सबके आराध्य श्रीकृष्ण एवं राधा जी की छवि में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के तहत इन रूपो में पूजा अर्चना की गई 

साथ ही मिडिल व हाई स्कूल के बच्चों को दही हांडी जैसे कार्यक्रम करा कर स्कूल को मथुरा वृन्दावन रूप दे दिया गया सही में स्कूल वृन्दावन को प्रदर्शित कर रहा हैं।पूरा स्कूल श्रीराधा कृष्ण भक्ति में झूम उठा । जिसमे पूरा स्कूल बच्चे टीचर्स सभी ने अपना भरपूर भक्ति सहित सहभागिता निभाई । पेंटिंग के माध्यम से सेल्फी स्टैंड भी बच्चो ने बनाया उसके बाद सभी बच्चों का फोटो सेशन हुआ ।इस कार्यक्रम में सभी बच्चे टीचर्स एवं पालकगण का अहम भूमिका रहा ।
           





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad