रायपुर | छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश ने जोर पकड़ लिया है। जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में लिए ऑरेंज अलर्ट व तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आने वाले 48 घंटों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। सरगुजा, जशपुर, महासमुंद, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन तीनों जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है जिसके कारण भारी बारिश होगी। रविवार को भी कई जिलों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई है। रायपुर व दुर्ग जिलों के साथ ही बस्तर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार जिलों में भी बारिश हुई और अगले 24 घंटे और बारिश होगी।