राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, फाइव स्टार होटल में चल रहा था देह व्यापार, 11 युवतियों समेत दलाल गिरफ्तार


रायपुर : राजधानी के फाइव स्टार होटल में पुलिस ने जिस्मफरोशी के मामले का खुलासा किया है। दरअसल रायपुर के फाइव स्टार होटल “होटल हयात” में पुलिस ने आज शाम दबिश देकर 11 युवतियों को पकड़ा है। युवतियों के साथ-साथ पुलिस ने दलाल को भी पकड़ा है, जो इन लड़कियों को होटल में लेकर आया था।

जानकारी के मुताबिक फाइव स्टार होटल में पिछले कई दिनों सेक्स रैकेट की शिकायत मिल रही थी, पुलिस की टीम ने जब इस मामले में जानकारी जुटाई तो शिकायत सहीं पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने आज शाम दबिश देकर होटल से 11 लड़कियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार सभी लड़कियां प्रदेश से बाहर की

गिरफ्तार सभी लड़कियां प्रदेश के बाहर की बतायी जा रही है। जिन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अधिकांश दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, गुजरात, कोलकाता और बेंगलुरु से हैं