सुदूर अंचल के स्कूल में कलेक्टर का आकस्मिक निरीक्षण, ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित शिक्षिका के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी...


कबीरधाम।
नवनियुक्त कलेक्टर जन्मेजय महोबे द्वारा बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पहला दौरा किया, निरीक्षण के दौरान सिवनी कला और साल्हे वारा में संचालित स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित शिक्षिका के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। सुदूर अंचल में महोबे का यह पहला अधिकारिक दौरा था। निरीक्षण में जिला एसपी लाल उमेद सिंह और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी साथ रहे। महोबे ने सिवनी कला में किचन शेड के मरम्मत के लिए जनपद सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 निरीक्षण के दौरान स्कूल के बच्चों की कक्षाएं भी ली, तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों को गणित और अंग्रेजी पढ़ाया। बच्चों ने भी कविताएं सुनाई। महोदय निरीक्षण के दौरान काफी खुश और स्कूल के व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट दिखाई दिए। कलेक्टर ने स्कूल के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने पाठ्क्रम के साथ-साथ उनके व्यवहारिक और सैद्धांतिक शिक्षा से भी अवगत कराए |