छात्र का पत्थर खदान में लबालब भरे पानी में नहाने के दौरान हुई मौत...


बिलासपुर | मस्तूरी थाने में एक दुःखद घटना हुई | 10वीं कक्षा के छात्र की पत्थर खदान में लबालब भरे पानी में डूबने से मौत हो गई | बुधवार को वो अपने दोस्तों के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन स्कूल जाने के बजाये छात्र अपने दोस्तों के साथ घुमने चला गया, जहां सभी पत्थर खदान को तालाब समझ कर नहाने लगे इसी बिच छात्र गहराई मे चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई |

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड निवासी राजेश रजक का 16 वर्षीय पुत्र नितिन रजक बर्जेश इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। बुधवार सुबह 8 बजे अपने दोस्तों (सोहेल अलीअक्षय शुक्ला, मोरिस मार्टिनक्रिस वाजपेयी) के साथ स्कूल के लिए निकला लेकिन वें सब स्कूल ना जाकर घूमने मस्तूरी तरफ चला गया।सभी पांच स्टूडेंट्स मस्तूरी के भदौरा पहुंच कर पत्थर खदान में लबालब भरे पानी को देखकर नहाने के लिए उतर गए। नितिन अचानक गहराई में चला गया। और उसका कुछ पता नही चला,घबरा कर बाकि दोस्तों ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाया और नितिन कि तलाश कि गई | काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को लाश पत्थर खदान के गहराई मे मिली | 

ग्रामीणों ने खबर पुलिस को और नितिन के परिजन तथा उसके दोस्तों के परिजन को दिया | शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया | पुलिस इस घटना कि जाँच कर रही हैं |