बीसीसीआई ने किया वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान,शिखर धवन बने नए कप्तान...


मुंबई | बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं | जिसमे टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन को दिया गया हैं | जबकि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। शिखर धवन भारत के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 महीने में 7 वें कप्तान होंगे |



इस प्रकार से होंगे टीम इंडिया:-

शिखर धवन (कप्तान)रविंंद्र जडेजा (उपकप्तान)ऋतुराज गायकवाड़शुभमन गिलदीपक हुड्डासूर्यकुमार यादवश्रेयस अय्यरईशान किशन (विकेटकीपर)संजू सैमसन (विकेटकीपर)शार्दूल ठाकुरयुजवेंद्र चहलअक्षर पटेलआवेश खानप्रसिद्ध कृष्णामोहम्द सिराजअर्शदीप सिंह।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 22 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत होने वाली हैंजिसमे टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जो की 7 अगस्त तक चलेगी |