बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री को भाया चित्रकोट जलप्रपात का प्राकृतिक सौंदर्यता, चित्रकोट पर थिरकती हुई नज़र आई एक्ट्रेस...


जगदलपुर | चित्रकोट जलप्रपात वैसे तो हर मौसम में दर्शनीय है, लेकिन बारिश के दिनों में इसे देखना अधिक रोमांचकारी अनुभव होता है | बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री ने जगदलपुर में स्थित कृष्णा गार्डन में आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड शो में शामिल होने पहुंची थीं। एक्ट्रेस भाग्यश्री को बस्तर क्षेत्र का चित्रकोट जलप्रपात की खुबसूरती और ठंडा वातावरण बहुत भा गया | जिसकें बाद उन्होंने चित्रकोट जलप्रपात के प्राकृतिक सौंदर्यता में हिंदी गाने पर थिरकती हुए एक विडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं |


भाग्यश्री ने कहा कि, मुझे चित्रकोट वाटरफॉल का शानदार व्यू भा गया। चित्रकोट का लोकेशन ब्यूटीफुल है। ठंडी हवाओं और खूबसूरत नजारे ने पैर थिरकाने मजबूर कर दिया। यह नजारा उन दिनों को याद दिला दिया जब ऐसी ही खूबसूरत जगहों पर मूवी की शूटिंग करती थीं। उन्होंने कहा कि, वाकई बस्तर एक खूबसूरत जगह है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता ने मन मोह लिया है।


उन्होंने कहा कि, मैं होटल से लेकर वाटरफॉल तक पहुंची। जहां नजर पड़ी वहां एक अलग सा नजारा देखने को मिला। बस्तर वासियों में सादगी, यहां का खान-पान, ड्रेसिंग सेंस, सब कुछ बहुत दिल को भा गया है। अगली बार आऊंगी तो पूरा बस्तर देखूंगी। भाग्यश्री बॉलीवुड की पहली महिला ऐक्ट्रेस हैं जो बस्तर आईं हैं।