बाइक पर पांच सवारी चलना युवकों को पड़ा भारी, मोटर यान अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही... भरना पड़ा भरी भरकम चालान...द फायर न्यूज़


रायपुर।
शहर की यातायात पुलिस चौक चौराहों और प्रमुख मार्गों पर उपस्थित रहकर यातायात का संचालन कर रही है तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही भी कर रही है। राजधानी में  यातायात पुलिस को व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल पर बाइक में पांच सवारी एवं स्कूटी में चार सवारी चलने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संबंधित वाहन चालकों को कार्यालय बुलाकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2500-2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।  

आपको बता दें की स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान कार्यवाही कर उनके घर के पते पर नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad