आम जनता पर महंगाई का एक और झटका, घरेलू रसोई गैस के दाम में की भारी बढ़ोतरी...द फायर न्यूज़


नई दिल्ली | 
 आम जनता पर महंगाई का एक और झटका लगा हैं|  बुधवार को एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो गई है| तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर को 50 रुपये महंगा कर द‍िया है| इसके बाद दिल्ली में घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत 1003 से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है | नए दाम बुधवार से ही लागू भी हो गए हैं. इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है|

वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है| दूसरी तरफ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में एक बार फ‍िर कटौती की गई है कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2021 से घटकर 2012.50 रुपये हो गई है. इससे पहले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में आख‍िरी बार 19 मई को बदलाव आया था| पिछले एक साल में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पहुंच चुकी है |

अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के दौरान सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था  तब इसकी कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये बनी हुई थी. 22 मार्च को इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया था. फिर सात मई को इसकी कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. 19 मई को इसकी कीमत में चार रुपये का इजाफा किया गया था और इसके साथ ही दिल्ली में इसकी कीमत 1003 रुपये पहुंच गई थी | |




   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad