युवकों के कमेंट पर बोखलाई युवतियां, बीच सड़क में रोककर लात-घुसे बरसाये...विडियो हुआ वायरल...


बिलासपुर | छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में आये दिन चल रही देर रात युवक और युवतियों का झगड़ा व मार-पिट का मामला हर दिन सोशल मीडिया के सुर्खियों पर नज़र आता हैं | इस मामले से जुड़ा हुआ एक और विडियो हमारे सामने आया है, जिसमें कुछ युवतिया युवक की पिटाई करते नज़र आ रही हैं | आपको बता दे कि बाइक पर सवार युवको ने सड़क किनारे खड़े युवतियों की समीक्षा किया (COMMENT), जिसे सून बोखलाई युवतियों ने युवकों को बीच सड़क पर रोक कर लात घुसे बरसाना चालू कर दिया |


जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात तीन-चार युवतियां आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रही थी। तभी बाइक सवार युवकों ने उन्हें देखकर कमेंट कर दिया। इसके बाद युवतियों ने बाइक सवार लड़कों को रोक लिया और झगड़ा शुरू हो गया। जब युवतियां लड़को पर भारी पढ़ने लगी तो 2 युवक भाग निकले लेकिन 1 युवक को लड़कियों ने रोक लिया जिसके बाद पुलिस के पास ले जाने की बात कही जा रही थी | जानकारी के अनुसार, TI परिवेश तिवारी ने वायरल विडियो की जानकारी से  इंकार किया है। मामला अभी तक थाने में नही पहुंचा हैं | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad