मुंबई | इंग्लैंड के दौरे के बाद अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। 22 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत होने वाली हैं| जिसमे टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जो की 7 अगस्त तक चलेगी |
जानकारी के मुताबिक इस दौरे में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया जा सकता हैं| बताया जा रहा की बुमराह, विराट कोहली, ऋषभपंत को आराम दिया जा सकता है। लेकिन इस बात का अभी फैसला नही लिया गया है की किन-किन खिलाडियों को आराम देना हैं | रोहित इस टीम में मौजूद रहेंगे | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा जल्द ही इस पर फैसला लेंगे |
भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर रहेगी।22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पांच टी-20 मुकाबले होंगे। वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को होंगे।