खैरागढ़ -छुईखदान और गण्डई जिले में भी बैगा समाज के लोगों को कामू बैगा से है उम्मीदें, बैठक में अपनी समस्याओं से कराया अवगत

 



खैरागढ़। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम समुंदपानी में रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय बैगा समाज की बैठक हुई । बैठक में बैगा समाज जिलाध्यक्ष कबीरधाम कामू बैगा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस मौके पर गांव के लोगों ने गुलाल व माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में कामू बैगा से मिलकर बैगा समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।



इस दौरान सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे और बैगा समाज के लोगों ने राजनांदगांव क्षेत्र में हो रहे परेशानियों से कामू बैगा को अवगत कराया । कामू बैगा ने समाज में शराब व बालविवाह जैसे कुरूतियों को दूर करने कहा। उन्होंने कहा कि शराब के चलते लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और आर्थिक नुकसान कर रहे है। साथ ही बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य पर शराब के वजह से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं अगर शराब छोड़ देते हैं तो आर्थिक, शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। वहीं बाल विवाह को समाज में रोकने की आवश्यकता है, बाल विवाह के कारण ही बैगा महिलाओं की शारीरिक परेशानी व बच्चों में कुपोषण का लक्षण में पाया जाता है। गर्भाषय का सही विकास नही होने के कारण प्रेग्नेंसी के समय तकलीफ व परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।


इसके अलावा खैरागढ़ जिले में बैगा समाज का जिला प्रतिनिधि मंडल चुनने की बात कही। ताकि शासन प्रशासन से उनकी बात व समस्याओं की लड़ाई लड़ सके । उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्याओं को लेकर वह छत्तीसगढ़ राज्यपाल महोदया व शासन प्रशासन से बात को अवगत कराकर निराकरण कराने की बात कही । कार्यक्रम में राजनांदगांव बैगा विकास अभिकरण के अध्यक्ष सदस्य व 20 गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad