पंचायत भवन हुआ जर्जर, हादसे का सताता हैं भय...पंचायत के सदस्यों ने दी एसडीएम को जानकारी...


कबीरधाम | जिले के ग्राम पंचायत कुंडा में पिछले कई सालों से पंचायत भवन जर्जर हो चुका है।यहां पंचायत भवन के अभाव में नियमित ग्राम सभा आयोजित करने में पंचायत प्रतिनिधियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक व्यवस्था सुधारने विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही शासन द्वारा लगातार सरपंच, पंचों को ग्राम सभा का आयोजन कर नियमित बैठक लेकर ग्रामीण विकास के संबंध में चर्चा करने की बात कही जाती है |  

जानकारी के मुताबिक 45 वर्ष के कार्यकाल में पंचायती राज पंचायत में चलता रहा इसी परिपेक्ष में अभी हाल ही में बरसात के मौसम आने के बाद छज्जा का पानी सभी छत के आसपास बरसात के दिनों में रिश्ते रहते हैं जिसके वजह से पहली बरसात के पानी में यह घटना घटित हुआ छत की सभी ऊपर में लगे कंक्रीट वाला सीमेंट से बना हुआ पूरा नीचे में गिर गया जिससे ग्राम पंचायत भवन के अंदर बैठक रूम में रखे हुए फर्नीचर एवम् कुछ मशीनें थी| उसके ऊपर ही विशेष रूप से क्षति हुई है लेकिन यह दुखद घटना है कि समय रहते वहां पर कोई नहीं था अगर उपस्थिति रहते तो  कुछ भी हो सकता था एवम् बहुत बड़ा घटना घट सकती थी |

ग्राम पंचायत के सदस्यों ने एसडीएम और जनपद सीओ को दी जानकारी -

ग्राम पंचायत के सरपंच , उपसरपंच , पंच एवम् पंच प्रतिनिधियों के द्वारा भवन के बारे में एसडीएम और जनपद सीओ को जानकारी दे दिया गया है एवं सभी प्रतिनिधि कलेक्टर साहब से मिलकर इस को अवगत कराएंगे और पुनः नई बिल्डिंग भवन का निर्माण कराने का आग्रह करेंगे|  क्योंकि कुंडा जो है सबसे बड़ी पंचायत है यहां रूरबन क्लस्टर के अंतर्गत 18 पंचायत के 29 गांव जुड़े हुए हैं इसलिए बड़ी पंचायत होने के नाते यहां पर मीटिंग बैठक हमेशा होते रहता है इसी परिपेक्ष में नई बिल्डिंग भवन बनाने के लिए कलेक्टर साहब ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मुलाकात करेंगे |