स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब नए सत्र से राज्य गीत “...अरपा-पैरी के धार से की जाएगी प्राथना की शुरुआत...


 रायपुर | स्कूल शिक्षा ने बहुत बड़ा फैसला लिया हैं की अब छत्तीसगढ़ के 56 हजार स्कूलों में राज्य गीत “...अरपा-पैरी के धार से प्राथना सभा की शुरुआत की जाएगी | साथ ही बच्चो से समाचार पत्र भी पढ़ कर सुनाया जायेगा और नैतिक कहानियां भी सुनाई जाएंगी।विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान से प्रार्थना सभा का समापन किया जाएगा। नए सत्र से प्रदेश के सभी स्कूलों में लागु किया जायेगा |

प्रार्थना सभा में राज्य गीत के लिए एक मिनट 15 सेकेंडशपथ के लिए एक मिनटप्रेरणा गीत के लिए 2 मिनटसमाचार पत्र वाचन के लिए 5 मिनटनैतिक व प्रेरक कहानी के लिए 5 मिनट और राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड का समय निर्धारित किया गया है।

मासिक टेस्ट में जो अपने अपने कक्षा में अत्यधिक नंबर प्राप्त करेंगे वही विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा के लिए चुना जायेगा | सभी कक्षा के शाला नायक से विद्यार्थियों को देश और प्रदेश की एकता व समृद्धि की शपथ दिलाई जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा कोई भी एक प्रेरणा गीत गाया जाएगा। जैसे इतनी शक्ति हमें देना दाता।