कवर्धा:- जिला चिकित्सालय में लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल सके इसके लिए मंत्री मोहम्मद अकबर हर जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं। लेकिन मंत्री मोहम्मद अकबर के इस प्रयास पर अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सिविल सर्जन डॉ प्रभातचंद्र प्रभाकर और अस्पताल के बाबू दीपक ठाकुर द्वारा कर्मचारियों से बदतमीजी करते और उन्हें धमाकाते हुए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।
इसके बाद 'द फायर न्यूज' को एक और आडियों मिला है। जिसमें सिविल सर्जन डॉ प्रभातचंद्र प्रभाकर और उनके ड्राइवर जावेद खान के बीच बातचीत हो रही है। इस आडियो में सिविल सर्जन डॉ प्रभातचंद्र प्रभाकर द्वारा बाबू दीपक ठाकुर का नाम लेकर उनके खिलाफ आवेदन देने की बातें कही जा रही है।
आडियो में सुनिए पूरी बातचीत
आपको बता दें कि सिविल सर्जन डॉ प्रभातचंद्र प्रभाकर और बाबू दीपक ठाकुर के खिलाफ लगातार शिकायत की गई है। साथ ही उन पर अस्पताल में दादागिरी करने तथा कर्मचारियों को धमकाने व शराब के नशे में गाली गलौज करने का आरोप भी है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।